Samastipur News:चौपाल में दी गयी कृषि योजनाओं की जानकारी
प्रखंड के मधुरापुर पंचायत में कृषि विभाग की ओर से जन कल्याण चौपाल किया गया. अध्यक्षता बीएओ सतीश कुमार ने की.
Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के मधुरापुर पंचायत में कृषि विभाग की ओर से जन कल्याण चौपाल किया गया. अध्यक्षता बीएओ सतीश कुमार ने की. आत्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक अमरदीप शर्मा ने किसानों को आत्मा संचालित योजनाओं सहित शून्य तकनीक से गेहूं की खेती, टपक विधि से सिंचाई, ड्रोन से स्प्रे इत्यादि के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी. मिट्टी में रासायनिक खाद की जगह जीवामृत, हरी खाद व सरसों की खल्ली का उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया. सहायक तकनीकी प्रबंधक इंद्रजीत गौरव ने अनुदानित दर पर उपलब्ध बीज की जानकारी दी. खेती में आधुनिक यंत्र के उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया. कृषि समन्वयक राकेश कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के तरीका बिहार कृषि ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उसके लाभ के बारे में बताया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखी. मौके पर कृषि समन्वयक राकेश कुमार, किसान सलाहकार रंजीत कुमार, इंद्रजीत गौरव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
