Samastipur news:60 लाख की योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

टभका पंचायत के वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण एवं दलसिंहसराय प्रखंड के अजनौल पंचायत के वार्ड 6 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अजय कुमार ने किया.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 11:01 PM

Samastipur news:विभूतिपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया में साइकिल शेड निर्माण, मंदा चौक पर सौंदर्यीकरण एवं शहीद रामनाथ स्मृति द्वारा का निर्माण कार्य टभका पंचायत के वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण एवं दलसिंहसराय प्रखंड के अजनौल पंचायत के वार्ड 6 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अजय कुमार ने किया. योजनाओं की प्राक्कलन राशि 60 लाख के करीब बतायी गयी है. अलग-अलग जगहों पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता बालेश्वर महतो, गंगौली मंदा के मुखिया मनोज यादव, प्रियरंजन, महिंद्र झा ने की. संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभूतिपुर में तेजी से कम हो रहा है. माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, रामदेव राय, संजय कुमार, रामपुनीत वर्मा, रामाश्रय सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, दिलीप राय, राजद नेता महेश कुमार राय, गणेश प्रसाद सिंह, रामसागर सिंह, मिथिलेश सिंह, पवन सिंह, राजीव कुमार राय, धनु दास, अशर्फी दास, राम उचित महतो, सनोज यादव, अंजनी भूषण, शंकर शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है