Samastipur : किसानों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : अध्यक्ष
प्रखंड किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में हुई.
बिथान . प्रखंड किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता नव-नियुक्त अध्यक्ष सुशील कुमार महतो ने की. शुरुआत समिति सदस्यों एवं कृषक प्रतिनिधियों के स्वागत-सत्कार से हुई. अपने संबोधन में अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक उपयोग एवं सरकारी योजनाओं की सही जानकारी प्रत्येक किसान तक पहुंचाना समिति का मुख्य लक्ष्य रहेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं, फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ-रबी मौसम की तैयारी एवं किसान पंजीकरण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी. बैठक में उपस्थित किसानों ने सिंचाई सुविधा, समय पर खाद-बीज उपलब्धता और फसल बीमा से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. जिस पर विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि समिति नियमित बैठकें आयोजित कर किसानों के सुझावों को प्राथमिकता देगी. जमीनी स्तर पर सुधार का सतत प्रयास करेगी. बैठक में तकनीकी प्रबंधक देव कुमार पासवान, एटीएम लक्ष्मण राम, उमेश यादव, राजेश कुमार महतो, सलहा चन्दन मुखिया, एमएलसी प्रतिनिधि अरविन्द कुमार महतो, पवन महतो, नूतन कुमारी, रुना कुमारी सहित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
