profilePicture

samastipur : ई-शिक्षा कोष एप की त्रुटियों को 31 मार्च तक सुधार लेने की दी चेतावनी

स्कूल से गायब रहने वाले एवं लेट-लतीफ शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए स्कूलों में ई-शिक्षाकोष एप के जरिये हाजिरी बनाये जाने की व्यवस्था लागू की गई है.

By RANJEET THAKUR | March 27, 2025 11:24 PM
samastipur : ई-शिक्षा कोष एप की त्रुटियों को 31 मार्च तक सुधार लेने की दी चेतावनी

समस्तीपुर . स्कूल से गायब रहने वाले एवं लेट-लतीफ शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए स्कूलों में ई-शिक्षाकोष एप के जरिये हाजिरी बनाये जाने की व्यवस्था लागू की गई है. अब ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर ही शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जायेगा. हालांकि, ई-शिक्षाकोष एप के जरिये ऑनलाइन हाजिरी बनाने में कई तकनीकी परेशानियां सामने आ रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थापना डीपीओ सहित बीईओ को 31 मार्च तक ई-शिक्षाकोष एप की त्रुटियों को सुधारे जाने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, अब भी कई शिक्षकों के ई-शिक्षाकोष टीचर आइडी सत्यापित नहीं हैं. जबकि, कई सेवानिवृत, मृत व बर्खास्त शिक्षकों एवं जिन शिक्षकों का तबादला अन्य जिले में हो गया है, उन शिक्षकों का भी टीचर आईडी वर्तमान समय में भी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर पहली की तरह प्रदर्शित हो रहा है. इसको लेकर स्थापना डीपीओ ने बीईओ को हर हाल में 31 मार्च से पहले ई-शिक्षाकोष एप की त्रुटियां दूर करते हुए उसमें संशोधन करने की अनुशंसा करने के निर्देश दिये हैं. जिससे त्रुटियों को दूर कर विभागीय नियमानुसार शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर किया जा सके. ऐसा नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित बीईओ एवं चिन्हित स्कूलों के प्राचार्यों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अपर मुख्य सचिव ने जिले के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों व प्राचार्यों के वेतन का भुगतान ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर देने का आदेश दिया है. लेकिन, समीक्षा में पाया गया कि कई शिक्षक विभागीय आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बिना इंट्री के ही वेतन प्राप्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version