सड़क किनारे संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के पड़ना बाहा नत्थूद्वार में शुक्रवार की अहले सुबह लोगों ने फाटक टोला जाने वाली सड़क किनारे एक युवक का शव देखा.

By RANJEET THAKUR | March 16, 2025 10:42 PM

खानपुर. थाना क्षेत्र के पड़ना बाहा नत्थूद्वार में शुक्रवार की अहले सुबह लोगों ने फाटक टोला जाने वाली सड़क किनारे एक युवक का शव देखा. जिसकी पहचान बुजुर्गद्वार निवासी सीताराम महतो के पुत्र उमेश कुमार महतो (36) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने खानपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की. शव का अंत्यपरीक्षण कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सूरत में रहकर मजदूरी करता था. होली पर्व पर अपने गांव आया था. गुरुवार की शाम में बगल के ही नत्थूद्वार ससुराल जाने की बात परिजनों से कह कर घर से निकला था. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह घर से ससुराल के रास्ते में उसका शव संदिग्ध हाल में मिला है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान हैं. बाकी शरीर पर कहीं कोई जख्म या चोट के निशन नहीं हैं. मृतक को 3 संतानें हैं. इस मामले में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अब तक किसी ने शिकायत या आवेदन नहीं दिया है. शिकायत मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है