Samastipur News:घर से नकदी व जेवरात लेकर बहू प्रेमी संग फरार

ना क्षेत्र के कर्रख गांव से एक विवाहिता घर से नकदी और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 6:48 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के कर्रख गांव से एक विवाहिता घर से नकदी और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. फरार महिला की बूढ़ी सास रामसखी देवी ने विभूतिपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. रामसखी देवी के अनुसार उनके पुत्र की शादी 3 वर्ष पूर्व खोकसाहा के राज कुमार राम की पुत्री किरण कुमारी के साथ हुई थी. आरोप है कि किरण का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे वह फोन के माध्यम से बड़ी रकम भी भेज चुकी थी. परिजनों के पास इसके कॉल रिकॉर्डिंग और साक्ष्य मौजूद हैं. गत 24 दिसंबर को किरण घर से 50 हजार रुपये नकद, कीमती जेवरात और पड़ोसियों से ठगे गये पैसे लेकर फरार हो गई. जब परिजनों ने संबंधित युवक से संपर्क किया तो उसने पैसे लौटाने की बात कही. लेकिन लड़की के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया. हैरानी की बात यह है कि बहू के माता-पिता ने उल्टा ससुराल पक्ष पर ही बेटी को गायब करने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की है. रामसखी देवी ने पुलिस प्रशासन से दोनों मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है