Samastipur News:भाकपाइयों ने मनाया पार्टी का शताब्दी वर्ष

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं वर्षगांठ पार्टी के जिला कार्यालय में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो के झंडातोलन के साथ प्रारंभ किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 6:53 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं वर्षगांठ पार्टी के जिला कार्यालय में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो के झंडातोलन के साथ प्रारंभ किया गया. उसके बाद 100 वर्षों के अंदर पार्टी के आंदोलन में शहीद साथियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. अध्यक्षता प्रयाग चंद्र मुखिया ने की. संचालन अनिल प्रसाद ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास व कार्यों को रखा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद चौधरी, महिला समाज के जिला सचिव सीता सिन्हा, नौजवान संघ के जिला सचिव संजय कुमार, रामयतन सिंह, राकेश जगत प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, राम कुमार चौधरी, रामसागर पासवान, जीवन पासवान दयाशंकर साहू, मो. मुन्ना, शाहिद अंसारी, शत्रुघ्न प्रसाद पणजी, विवेकानंद शर्मा, भोला शर्मा, रामचंद्र राय, रामवृक्ष राय, आदिल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है