Bihar News: समस्तीपुर में घर से लापता दो बच्चों का शव पानी में तैरता हुआ मिला, परिजनों में हड़कंप

समस्तीपुर में पानी में एक साथ दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दो दिनों से दोनों बच्चे लापता थे जिसके अचानक पानी से उनका शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 8:45 PM

समस्तीपुर के उजियारपुर थाना इलाके के नाजिरपुर गांव स्थित गुमला चौर ले पानी में एक साथ दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई. घर से दो दिनों से लापता बच्चों का शव चौर के पानी में मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान नाजीरपुर वार्ड संख्या चार निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र विपिन कुमार (10 वर्ष) और नरेश शर्मा के पुत्र नीलेश कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है.

शनिवार को गायब हुए थे बच्चे 

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को स्कूल से आने के बाद दोनों बच्चे गांव में आयोजित पूजा का प्रसाद खाकर खेलने के लिए बगीचे की तरफ चले गए थे. देर शाम तक जब दोनों लौट कर वापस घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला पाया. थक हारकर परिजन रविवार को उजियारपुर थाना पहुंचे और बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

परिजनों को हत्या की आशंका 

जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ ग्रामीण घास काटने गुमला चौर किनारे गए थे. इसी दौरान दोनों का शव पानी में तैरता देख ग्रामीणों को इसकी खबर दी. सूचना के बाद पहुंचे मृत बच्चों के परिजनों ने दोनों की शिनाख्त अपने-अपने लापता बेटे के रूप में किया. दोनों का कपड़ा चौर किनारे पाया गया. इससे आशंका जताई जा रही है कि स्नान करने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हुई होगी परंतु परिजनों द्वारा हत्या की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: गोपालगंज में बम विस्फोट से दहल उठा इलाका, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कर रही छानबीन 

घटना की जानकारी मिलने के बाद उजियारपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है की मौत डूबने से हुई होगी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा.

Next Article

Exit mobile version