Bihar News: समस्तीपुर में छापा मारने गयी पुलिस टीम पर हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल, दो की हालत गंभीर

बिहार के समस्तीपुर में महुआ से शराब बनाने की खबर मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी करने पहुंची. पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में 5 पुलिस कर्मी घायल हो गये है. वहीं दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2022 2:59 PM

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में महुआ से शराब बनाने की खबर मिलने पर छापा मारने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए , जिनमे से 2 पुलिसकर्मी की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है की पुलिस को शराब के खेप की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम छापा मारने के लिए गयी थी. पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से पुलिस टीम अचंभित रह गयी. पुलिस को ऐसे किसी हमले की कोई उम्मीद नहीं थी. पुलिस पर हमले की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार हमले की घटना समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के कल्याणपुर थाना इलाके के खरसंड पूर्वी गांव की है. शराब की जानकारी मिलने पर गयी पुलिस टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना से पुलिसबल घटनास्थल के लिए रवाना की गयी, जहां से सभी घायल पुलिसकर्मियों को कल्याणपुर के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है.

पुलिस पर हुए इस हमले 2 पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आयी है इनमे से 1 पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज़ के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफेर किया गया है. अन्य घायल पुलिसकर्मी का उपचार कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थकेंद्र में चल रहा है.

क्या बोले घायल पुलिसकर्मी

जख्मी पुलिसकर्मी रामशंकर सिंह ने बताया महुआ शराब बनाने की सुचना मिलने पर छापेमारी के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी. उन्होंने यह भी बताया की एक घर से महुआ शराब भी बरामद हुई. उस घर में एक महिला थी जिस कारण से कल्याणपुर थाना से महिला पुलिस भेजने के लिए संपर्क किया गया. महिला पुलिस आती उससे पहले ही ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मियों को चोट आयी है.

घायल पुलिसकर्मी ने बताया की हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फ़रार हो गए. पूरे मामले पर समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर टीम छापामारी करने गई थी. उसी दौरान यह घटना हुई है. उन्‍होंने कहा कि मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के हमले से शराब के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम कमजोर नहीं होने वाली है.

Published By: Anand Shekhar

Next Article

Exit mobile version