सोनूपुर गांव स्थित साईं सीता इंडेन गैस गोदाम से 70 गैस सिलेंडर की चोरी

थाना क्षेत्र के रोसड़ा मोतीपुर पथ के सोनूपुर गांव स्थित साईं सीता इंडेन गैस गोदाम से बीती रात पांच की संख्या में बदमाशों ने रसोई गैस भरे 70 गैस सिलेंडर की चोरी कर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:33 PM

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के रोसड़ा मोतीपुर पथ के सोनूपुर गांव स्थित साईं सीता इंडेन गैस गोदाम से बीती रात पांच की संख्या में बदमाशों ने रसोई गैस भरे 70 गैस सिलेंडर की चोरी कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने गोदाम पर ऑन ड्यूटी गार्ड मनोज कुमार को भी बंधक बना लिया. उसके बाद वाहन का शीशा तोड़कर उससे जैक निकालकर वाहन का एक चक्का एवं स्टेपनी भी बदमाशों ने खोल लिया. तत्पश्चात वहां पर सभी सिलेंडर लोड कर फरार हो गए. इस बात की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार देर रात बदमाशों ने गोदाम पर पहुंचकर सबसे पहले गार्ड को बंधक बना लिया. उसके बाद घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गोदाम मालिक संजीव कुमार चौधरी ने उन्हें जानकारी दी है. परंतु अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने घटनाक्रम को संदेहास्पद बताया. हालांकि, उन्होंने श्री चौधरी से गोदाम का डाटा भी मांगा है. परंतु अब तक उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version