ठंड में नहीं ठिठुरेंगे बेघर लोग व वृद्ध, मिलेंगी कई सहूलियतें

समस्तीपुर : सर्दी रफ्ता-रफ्ता शवाब पर चढ़ रही है. मंद- मंद बयार भी सर्द मौसम को हवा देने लगी है. ऐसे में गरीबों को अब ठिठुरना नहीं पड़ेगा. सड़क पर दिन-रात गुजारने वाले बेघर लोगों के लिए ठंड के इस मौसम में नगर परिषद ने अस्थायी आश्रय स्थल की व्यवस्था की है. सुप्रीम कोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:53 AM

समस्तीपुर : सर्दी रफ्ता-रफ्ता शवाब पर चढ़ रही है. मंद- मंद बयार भी सर्द मौसम को हवा देने लगी है. ऐसे में गरीबों को अब ठिठुरना नहीं पड़ेगा. सड़क पर दिन-रात गुजारने वाले बेघर लोगों के लिए ठंड के इस मौसम में नगर परिषद ने अस्थायी आश्रय स्थल की व्यवस्था की है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शहरी बेघरों के लिए ठंड के मौसम में आवासन की व्यवस्था करनी आवश्यक है.

शहर के बस स्टैंड स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा में ही अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया. नगर परिषद की देखरेख में यह रैन बसेरा संचालित होगा. इससे यहां पर गरीबों को राहत मिलेगी. इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. रैन बसेरे में 50 लोगों के एक साथ रुकने की व्यवस्था की गई है. महिला व पुरुष अलग-अलग तरीके से ठहर सकते है.
उनको अपना सामान रखने के लिए रैक बनाई गई है. एक बड़ा बरामदा भी बना हुआ है. नप ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि गरीब यहां पर रात में आकर आराम से रुक सकते है. उनको कहीं बाहर सोने की जरूरत नहीं है. अस्थायी आश्रय स्थल परिसर में साफ-सफाई,महिलाओं के आश्रय एवं उनकी सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए.
इस अस्थायी आश्रय स्थल में अबतक 16 बेघर लोगों ने शरण लिया है. बताते चलें कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा 38 लाख की लागत से तीन तल्ला रैन बसेरा भवन का निर्माण कराया है. लेकिन इस रैन बसेरा में अभी भी निर्माण का कार्य लंबित पड़ा है. इसे देखते हुए नप प्रशासन ने अस्थायी आश्रय स्थल बना सर्द रातों में राहगीरों के साथ निराश्रितों के रहने की व्यवस्था की है.