पूर्वोत्तर में रेल रोको अभियान के कारण 11 ट्रेनें रद्द

समस्तीपुर : पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन का असर समस्तीपुर रेल मंडल के ट्रेनों पर भी हो रहा है. सहरसा से सियालदह के बीच चलने वाली हाटेबजार एक्सप्रेस शनिवार को मानसी में ही शोर्ट टर्मिनेट कर दी गयी. जबकि 15 दिसंबर को रवाना होने वाली इस ट्रेन का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 12:22 AM

समस्तीपुर : पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन का असर समस्तीपुर रेल मंडल के ट्रेनों पर भी हो रहा है. सहरसा से सियालदह के बीच चलने वाली हाटेबजार एक्सप्रेस शनिवार को मानसी में ही शोर्ट टर्मिनेट कर दी गयी. जबकि 15 दिसंबर को रवाना होने वाली इस ट्रेन का परिचालन सहरसा से रद्द करने का निर्णय लिया गया.

इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि 13164 सहरसा-सियालदहएक्सप्रेस से सहरसा से रवाना नहीं होगी. इसके अलावा 15959 हावड़ा कामरुप एक्सप्रेस, 13145 कोलकता राधिकापुर एक्स्प्रेस, 13163 सियालदह-सहरसा एकस्प्रेस, 13033 हावड़ा-कटिहार सहित अन्य ट्रेन 15 दिसंबर को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version