माल ट्रेन का इंजन फेल एक घंटे तक परिचालन रहा ठप

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार सुबह खुलते ही एक माल ट्रेन का इंजन फेल कर गया. इससे समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप पर गया. दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी समस्तीपुर-दरभंगा व समस्तीपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 4:21 AM

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार सुबह खुलते ही एक माल ट्रेन का इंजन फेल कर गया. इससे समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप पर गया. दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी समस्तीपुर-दरभंगा व समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह 9.15 बजे स्टेशन के लाइन नंबर 13 से एनजेपी से आ रही माल ट्रेन को मुजफ्फरपुर के लिए खोला गया.

ट्रेन रेलवे यार्ड स्थित थानेश्वर रेलवे फुट ओवर ब्रिज के पास पहुंची कि उक्त माल ट्रेन का इंजन फेल कर गया. फलस्वरूप समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप पर गया. इसकी सूचना ट्रेन के चालक ने रेलवे कंट्रोल को दी. समस्तीपुर यार्ड के संटिंग इंजन से उक्त ट्रेन को वापस खींच कर लाइन नंबर 13 पर लाया गया. तब उक्त दोनों खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान करीब एक घंटा गुजर गया. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंजन फेल होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था. माल ट्रेन में इंजन एनजेपी का था.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी : 15283 जानकी एक्सप्रेस, 18479 पूरी-जयनगर व 153047 हावड़ा -जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही. 12565 बिहार संपर्क क्रांति मुक्तापुर, 55325 सवारी गाड़ी उजियारपुर, 75254 किसनपुर,14649 शहीद एक्सप्रेस किसनपुर व 15212 जननायक एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन पर खड़ी रही.
समस्तीपुर समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर बिहार संपर्क क्रांति, जानकी एक्सप्रेस समेत आधा
दर्जन ट्रेनें फंसीं

Next Article

Exit mobile version