बेमौसम बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान
बेमौसम बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान
मक्का, मूंग व सब्जियों की खेती हो रही चौपटसड़कों पर जल जमाव से बढी लोगों की परेशानी सहरसा . बैशाख महीने में बारिश का दौर जारी है. सोमवार की देर रात्रि आयी तेज हवा एवं बारिश से शहरी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवा के साथ हुई बारिश से जहां तैयार मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं मूंग की फसल व सब्जियों की खेती को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही शहरी क्षेत्र के लगभग वार्डों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. सड़कों पर पानी सूखता नहीं है कि फिर से बारिश हो जाने से जमा पानी हटने का नाम नहीं ले रहा है. जरूरत के लिए निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि 5.3 एमएम बारिश हुई है. जिससे तैयार मक्के की फसल को थोडा नुकसान पहुंचा है. जबकि मूंग की फसल को कोई खास क्षति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जलजमाव की बनी गंभीर समस्या तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड एक बार फिर से जलजमाव की चपेट में आ गये हैं. अधिकांश घरों के आगे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वार्डों में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. खासकर कामकाजी महिलाओं की मुश्किलें बढ़ गयी है. शहर के तिवारी टोला, हटिया गाछी, गंगजला, न्यू कॉलोनी, नया बाजार सहित अन्य वार्डों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बेमौसम हुई बारिश से ही लोग जलजमाव की परेशानी झेलने को विवश हैं. जबकि माॅनसून की पूरी बारिश अभी बाकी है. जिसको लेकर लोगों में अभी से ही भय का माहौल बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
