profilePicture

बैजनाथपुर चौक पर हमेशा जाम की बनी रहती है समस्या

बैजनाथपुर चौक पर हमेशा जाम की बनी रहती है समस्या

By Dipankar Shriwastaw | May 17, 2025 6:42 PM
an image

बैजनाथपुर चौक पर ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने की मांग सौरबाजार . सहरसा-मधेपुरा मुख्यमार्ग एनएच 107 के बैजनाथपुर चौक पर बन रहे फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण का काम मंथर गति से चल रहा है. यहां सड़क के दोनों साइड बेरिकेडिंग कर दिए जाने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. जिसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सहरसा नगर निगम का यह महत्वपूर्ण चौराहा है. जहां से चारों दिशाओं के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन यहां कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण भारी परेशानी होती है. खासकर शाम के समय परेशानी और अधिक हो जाती है. पूरब मधेपुरा व पूर्णिया, पश्चिम सहरसा व दरभंगा, उत्तर सुपौल व वीरपुर और दक्षिण भागलपुर महेशखूंट के लिए दिनभर सड़क पर वाहन लगाकर वाहन चालक सवारी उतारते और चढ़ाते हैं. जिसके कारण हमेशा वाहन चालकों और दुकानदारों और राहगीरों के बीच तू-तू मैं-मैं होते रहता है. कभी-कभी मारपीट की नौबत भी आ जाती है. ओवरब्रिज में डाला गया बलुआही मिट्टी हवा के झोंके आने से पूरी तरह उड़ती रहती है. जिससे स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों का जीना दुश्वार हो गया है. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने निर्माणाधीन सड़क और ओवरब्रिज पर पानी छिड़काव करने की मांग करते हुए काम में तेजी लाकर इसे जल्दी निष्पादन करने की मांग की है. यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के पुल के नीचे नगर निगम के वार्ड नंबर 22 और 23 का कचरा सफाई कर्मियों के द्वारा जमा किया जा रहा है. जिससे भी दुर्गंध निकलती रहती है और संक्रमण का खतरा बना रहता है. इन सभी समस्याओं को लेकर यहां के स्थानीय दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार जिला के वरीय पदाधिकारी से शिकायत की है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. स्थानीय दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों और आसपास के लोगों ने बैजनाथपुर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने, साफ सफाई की नियमित व्यवस्था करने, पेयजल और रौशनी की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ बस स्टाॅप बनाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version