मकान मालिक व किरायेदार के सूने घरों में की चोरी

मकान मालिक व किरायेदार के सूने घरों में की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | May 12, 2025 6:56 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर वार्ड नंबर 15 निवासी डॉ विपिन कुमार साह ने घर में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि वह विगत 15 वर्षों से किरायेदार के रूप में निरंजन कुमार सिंह के मकान में रह रहा था. बीते 3 मई को वह अपने बेटे के इलाज के लिए समस्तीपुर गये थे. वहीं रविवार को जब वह वापस अपने घर आये तो देखा कि उनके मकान मालिक निरंजन कुमार सिंह के घर का दरवाजा खुला हुआ है और उनके कमरे का वेंटीलेशन भी टूटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सबसे पहले अपने मकान मालिक को दी. उसके बाद घटना की सूचना सदर थाने को दी. जहां सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. उसके बाद उन्होंने चोरी की घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया. फिलहाल उनके मकान मालिक अपने बेटे के पास बोकारो गये हुए हैं. वहीं उन्होंने जब घर के अंदर जाकर चोरी हुए सामान का आकलन किया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज टूटा हुआ था. चोर ने गोदरेज तोड़कर 6 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ा सोने की कान वाली, सोने का चेन 1.18 ग्राम का, चांदी का सिक्का 109 पीस सहित कुल 1 लाख 74 हजार एक सौ रुपया नगद की चोरी कर ली. दिये गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है