हवन, प्रवचन व संकीर्तन से वातावरण बना है भक्तिमय

हवन, प्रवचन व संकीर्तन से वातावरण बना है भक्तिमय

By Dipankar Shriwastaw | May 3, 2025 6:20 PM

यज्ञ में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ महिषी. क्षेत्र के कुंदह पंचायत के बलिया सिमर में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा के आयोजकत्व में आयोजित नौ दिवसीय सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. यजमान रत्नेश ने कबीर पंथ के संतों व महंथों के मार्ग दर्शन में हवन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की गयी. दोपहर बाद हवन की समाप्ति पर कई संतों ने संत कबीर के द्वारा दिए गए ज्ञान भक्ति से लोगों को रूबरू कराते उनके आदर्श को आत्मसात करने की बात कही. आयोजक मंडली सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि प्रवचन व संकीर्तन की समाप्ति के बाद रात्रि में कलाकारों के द्वारा कबीर लीला का प्रदर्शन किया जायेगा. गांव में माहौल भक्तिमय बना है. स्थानीय मुखिया पन्नालाल राम, सरपंच हीरा लाल राम, कबीर मठ के महंथ धीरेंद्र दास, पूर्व प्रमुख सीताराम साह, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सहित दर्जनों समाजसेवी यज्ञ में आये अतिथियों व श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में सहयोग दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है