नगर की तर्ज पर यहां के लोगों के विकास के लिए हैं प्रयासरत : डीएम

सरकार द्वारा संचालित हो रही सभी जनकल्याणकारी योजना हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके, इस उद्देश्य से सभी वार्ड स्तर पर आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | May 7, 2025 6:59 PM

डीएम ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को दी जानकारी आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में पहुंचे डीएम प्रतिनिधि, सौरबाजार. सरकार द्वारा संचालित हो रही सभी जनकल्याणकारी योजना हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके, इस उद्देश्य से सभी वार्ड स्तर पर आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हुए इसमें सुधार लाने की मांग की. नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में रह रहे अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सड़क, नाली और रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग के साथ-साथ अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट बनाने की भी मांग की. लोगों ने वार्ड में साफ सफाई पर भी सवाल उठाते हुए इसे नियमित और सही तरीके से कराने की मांग की. बैजनाथपुर चौक पर बन रहे फ्लाई ओवरब्रिज में अंडरपास के नीचे सफाई कर्मियों द्वारा कचरा जमा करने की शिकायत की गयी. सभी समस्याओं को सुनने के बाद डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि नगर की तर्ज पर यहां के लोगों के विकास के लिए हमलोग प्रयासरत हैं. आपलोगों द्वारा बतायी गयी सभी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों के सहयोग से दूर करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मोहल्ले के लोगों को सारी सुविधाएं मिलने लगेगी. वार्ड नंबर 22 की वार्ड पार्षद सरस्वती देवी की अध्यक्षता और सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव के संचालन में आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संजय निराला, बीडीओ बीरेंद्र कुमार, सीओ विद्याचरण, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, रमेश यादव समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे. डीएम ने प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित महादलित टोला में भी जनता संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्या को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है