रामविलास दास फिर बने सिमरी बख्तियारपुर के नप कार्यपालक पदाधिकारी

रामविलास दास फिर बने सिमरी बख्तियारपुर के नप कार्यपालक पदाधिकारी

By Dipankar Shriwastaw | May 15, 2025 7:02 PM

कार्यालय पहुंचने पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित पार्षदों ने किया भव्य स्वागत सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद में प्रशासनिक फेरबदल के तहत एक बार फिर रामविलास दास को कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में उनका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य पार्षदों ने स्वागत फूल-मालाओं से किया और बधाई दी. नगर विकास को मिलेगी नई रफ्तार ईओ रामविलास दास के फिर से योगदान के मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि रामविलास दास एक कुशल और अनुभवी प्रशासक हैं. उनके पिछले कार्यकाल में नगर परिषद में कई अहम विकास योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित की गयी. उनके नेतृत्व में स्वच्छ और समृद्ध सिमरी बख्तियारपुर की परिकल्पना साकार होती दिखी थी. वार्ड पार्षद मो काशिफ़ आलम उर्फ गोबू ने ईओ की पदस्थापन पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि रामविलास दास की नेतृत्व क्षमता से नगर परिषद के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी. नगर में चौमुखी विकास, स्वच्छता और आधारभूत संरचना के विस्तार को बल मिलेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद निरोद कुमार लल्लू, डिंपल यादव, संजय पोद्दार, अमित यादव, दुर्गेश पासवान, बेचन राम, मिथिलेश चौधरी, मो गुलज़ार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है