नवविवाहिता की अधजली शव को पुलिस ने श्मशान से किया बरामद

नवविवाहिता की अधजली शव को पुलिस ने श्मशान से किया बरामद

By Dipankar Shriwastaw | May 16, 2025 7:04 PM

परिजनों ने हत्या का मामला कराया दर्जपति, सास, ससुर सहित अज्ञात पर लगाया आरोप कहरा .सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक नवविवाहिता की अधजली शव को पुलिस ने श्मशान से बरामद किया है. शव की पहचान स्थानीय निवासी रामकुमार ठाकुर की पुत्रवधु एवं मिथिलेश ठाकुर की पत्नी आंचल कुमारी के रूप में हुई. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा. जहां शरीर के अधिकांश भाग जला रहने के कारण फोरेंसिक लैब जांच के लिए भागलपुर भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर वार्ड नंबर तीन निवासी रामकुमार ठाकुर के छोटे पुत्र मिथिलेश ठाकुर उर्फ उजरा की शादी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी श्याम ठाकुर के पुत्री आंचल कुमारी के साथ पिछले साल ही हुई थी. विवाहिता ने दो माह पहले मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि दिन में ही मिथिलेश की पत्नी चंडीगढ़ ले जाने की जिद कर रही थी. जिसे मिथिलेश दो दिन बाद पहुंचाने की बात कह रहा था. लेकिन शाम में उसकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. वहीं नवविवाहिता के पिता श्याम ठाकुर जो अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं, ने दूरभाष पर बताया कि गुरुवार की दोपहर उनकी पुत्री आंचल कुमारी ने फोन किया था. जिसमें उन्होंने तनाव पूर्ण बातें कर ससुराल में नहीं रहने एवं चंडीगढ़ आने की बात कही थी. अचानक गुरुवार शाम को दामाद के भाई ने फोन पर बताया कि आपकी बेटी को करंट लग गया है. जिसको लेकर अस्पताल आये हैं. लेकिन किस अस्पताल में इलाज कराने के सवाल पर फोन काट दिया. फिर रात भर बेटी के ससुराल पक्ष के सभी अलग अलग नंबर पर कॉल किया किसी ने रिसीव नहीं किया एवं कुछ नहीं बताया. शुक्रवार सुबह में उनके पिता व मृतक के दादा जगदीश ठाकुर सहित अन्य जब अमरपुर पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी की अधजली शव को रात में ही पुलिस ने जब्त कर जांच में भेजा है. ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ कर फरार हैं. उन्होंने अपने पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए ससुराल वालों द्वारा आनन-फानन में शव जलाने की कोशिश करने की आशंका जताते स्थानीय सोनबरसा कचहरी थाना में शिकायत की. इस संबंध मृतका की चाची हरिपुर निवासी अरूण ठाकुर की पत्नी संजना कुमारी ने सोनवर्षा कचहरी थाना में शिकायत कर आंचल कुमारी के ससुर अमरपुर निवासी रामकुमार ठाकुर, पति मिथिलेश ठाकुर एवं सास चंदा देवी सहित तीन चार अज्ञात के विरुद्ध दहेज के लिए आंचल की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है