बलुआहा में व्यवसायियों के संग की बैठक, सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश

सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश

By Dipankar Shriwastaw | May 13, 2025 5:56 PM

महिषी. क्षेत्र के बलुआहा बाजार में अपराध पर नियंत्रण व घटना में अपराधियों की पहचान के लिए महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक की. श्री कुमार ने मौके पर मौजूद व्यवसायियों को संबोधित करते कहा कि बाजार के समृद्ध दुकानदार अपने दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरा लगवायें, ताकि किसी अप्रिय घटना घटित होने पर दोषियों की पहचान की जा सके. बैठक में पवन चौधरी, सुरेंद्र साह सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है