महिला संवाद कार्यक्रम में विभिन्न 31 योजनाओं की दी जा रही जानकारी
महिला संवाद कार्यक्रम में विभिन्न 31 योजनाओं की दी जा रही जानकारी
जिले के सभी 10 प्रखंडों में 24 महिला संवाद रथ हो रहा संचालित सहरसा. बिहार सरकार के महिला संवाद कार्यक्रम ने जिले में महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा दी है. यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को ना केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है. बल्कि उन्हें अपने अधिकारों एवं सामुदायिक विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी कर रहा है. कार्यक्रम के 18वें दिन सोमवार को जिले भर की हजारों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया. पंचायत स्तर पर आयोजित इन संवादों में महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, वृद्धावस्था पेंशन, सोलर लाइट, जल-जमाव, सामुदायिक भवन एवं सिंचाई संसाधनों से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. साथ ही इन मुद्दों पर सरकार से सुझावों को साझा किया. संवाद में भाग लेने वाली महिलाएं अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानियां एवं अपना अनुभव साझा कर रही हैं. कई महिलाएं जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी हैं एवं छोटे व्यवसाय शुरू कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सशक्त बना रही हैं. उनकी उपलब्धियां अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. जिले के सभी 10 प्रखंडों में 24 महिला संवाद रथ संचालित हो रहे हैं. यह रथ पंचायत स्तर पर पहंचकर ऑडियो-वीडियो संदेशों, लघु फिल्मों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही, विभिन्न योजनाओं पर आधारित लीफलेट्स का वितरण कर योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में प्रदान की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, महिला आरक्षण नीति, जीविका योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी 31 से अधिक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इन योजनाओं के तहत पात्रता एवं लाभों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. जिससे महिलाएं योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो सके. महिला संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के नाम लिखे संदेश पत्र को भी पढ़ा एवं वितरित किया जा रहा है. यह संदेश महिलाओं को ना केवल प्रेरित कर रहा है. बल्कि सरकार के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
