नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग एक दर्जन बच्चों को पंजाब में बना लिया बंधक
नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग एक दर्जन बच्चों को पंजाब में बना लिया बंधक
बच्चों के परिजनों ने आवेदन देकर दो ठेकेदार पर की कार्रवाई की मांग सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव से नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग एक दर्जन बच्चों को पंजाब के जालंधर ले जाकर बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत बच्चों के परिजनों ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर दो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग की है. थाना को दिए आवेदन में तरियामा गांव निवासी यशोदा देवी ने कहा है कि सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के ठेकेदार अनिल साह व गजेंद्र सादा दर्जनों बच्चे को बहला फुसलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब के जालंधर लेकर चले गये. आवेदन में कहा गया है कि वहां बच्चे को नौकरी या मजदूरी नहीं देकर बंधक बना लिया गया है. जिसमें से कुछ बच्चे किसी तरह भागकर गांव पहुंचे. लेकिन अभी भी रामचंद्र सादा का पुत्र शिवजी कुमार वापस नहीं आया है. आवेदन में कहा गया हैं कि ठेकेदार द्वारा मारपीट किए जाने से जमुनी सादा का पुत्र बजरंगी सादा की हालत खराब है. वहीं जब हमलोग ठेकेदार से बच्चे द्वारा काम करने के एवज में मजदूरी के पैसे मांगने गये तो हमलोगों के साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट कर भगा दिया गया. आवेदन में कहा गया है कि जब ये बच्चे काम के बदले मजदूरी मांगते थे तो इनके द्वारा बच्चे के साथ मारपीट की जाती थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
