महिला संवाद में महिलाओं ने व्यक्त की सार्वजनिक सुविधाओं व शिक्षा की मांग
महिला संवाद में महिलाओं ने व्यक्त की सार्वजनिक सुविधाओं व शिक्षा की मांग
सहरसा . जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को खुलकर सामने रखा. इस दौरान मुख्य बाजार, हाट एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा पंचायत की सीमा देवी ने महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं सत्तरकटैया प्रखंड के बिहरा पंचायत के उमापति ग्राम संगठन की नीतू देवी ने इसे महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की अनुपलब्धता के कारण महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. महिला संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं को अपने जीवन, समाज एवं परिवेश से जुड़े मुद्दों को साझा करने का मंच प्रदान किया है. महिलाएं अपने अनुभवों एवं समस्याओं को खुलकर सामने रख रही हैं एवं सरकार से इन पर सुधार की उम्मीद कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान बिहरा पंचायत की लाजवंती देवी ने लड़कियों की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाई स्कूल की छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि तकनीक आधारित शिक्षा से ग्रामीण छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के साथ कदम मिलाने में मदद मिलेगी. यह पहल ग्रामीण स्तर पर शिक्षा में बदलाव लाने के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है. वहीं राधा देवी ने आवास निर्माण योजना में राशि वृद्धि की मांग की. उन्होंने कहा कि महंगाई के बढ़ते स्तर को देखते आवास निर्माण के लिए अधिक राशि की आवश्यकता है. जिससे महिलाएं सुरक्षित एवं बेहतर आवास का निर्माण कर सके. महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को अपनी समस्याएं एवं आकांक्षाएं सरकार तक पहुंचाने का एक सशक्त मंच दे रहा है. महिलाएं ना केवल अपनी स्थानीय समस्याओं को उजागर कर रही हैं. बल्कि विकास कार्यों एवं नीतिगत बदलावों के लिए अपने सुझाव भी साझा कर रही है. कार्यक्रम के दौरान जागरूकता वाहनों के माध्यम से महिलाओं को सरकार की योजनाओं पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई गयी. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त हुई महिलाओं के प्रेरक अनुभव भी साझा किये गये. लीफलेट के जरिए महिलाओं को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिससे वे अपने अधिकारों एवं उपलब्ध संसाधनों के प्रति अधिक जागरूक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
