profilePicture

डंडा लेकर विद्यालय में घुसा, करने लगा छात्रों की पिटाई

डंडा लेकर विद्यालय में घुसा, करने लगा छात्रों की पिटाई

By Dipankar Shriwastaw | May 15, 2025 6:08 PM
an image

सनकी व्यक्ति ने आदर्श मध्य विद्यालय में मचाया उत्पात़, दो दर्जन से अधिक छात्र घायल विद्यालय प्राचार्य के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज, आरोपी पुलिस हिरासत में नवहट्टा़. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत नगर पंचायत के पूर्वी भाग में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अज्ञात सनकी व्यक्ति विद्यालय में घुसकर छठी कक्षा के छात्रों पर अचानक बांस के डंडे से हमला करने लगा. उक्त व्यक्ति ने बांस के डंडे से छात्रों की पिटाई शुरू कर दी, जिससे दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये. इनमें से एक दर्जन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना सुबह करीब 8 बजे की है. जब विद्यालय में दूसरी घंटी की पढ़ाई चल रही थी. तभी सनकी व्यक्ति विद्यालय परिसर में बिना अनुमति के प्रवेश कर गया और कक्षा 6 में पढ़ रहे छात्रों को डंडे से पीटने लगा. शोर शराबा सुनकर शिक्षक और अन्य कर्मी तुरंत कक्षा में पहुंचे और आरोपी को कब्जे में लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी की पहचान नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी हरेराम ठाकुर के रूप में हुई है. विद्यालय प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में घटना की शिकायत दी है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में रखकर मामले की जांच जुट गये हैं. कई छात्राें को लगी है गंभीर चोट घायल छात्रों को तुरंत नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार सभी छात्रों का इलाज कर रहे हैं. हालांकि कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं. किसी का पैर टूट गया है, किसी को सिर में गहरी चोट लगी है तो कुछ को छाती, हाथ और आंखों में गंभीर चोटें पहुंची है. इस अप्रत्याशित और निंदनीय घटना से विद्यालय प्रशासन, अभिभावक एवं स्थानीय जनमानस में आक्रोश व्याप्त है. मामले की पुलिस गहन जांच कर रही है. ताकि आरोपी की मानसिक स्थिति व घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि एक अनजान व्यक्ति अचानक विद्यालय पहुंचकर दो दर्जन छात्र को पीटकर जख्मी कर दिया जाना विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की भी लापरवाही व कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है. विद्यालय प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन देकर थाना में शिकायत की गयी है. दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन से मांग की गयी है. घायल सभी बच्चों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घटना के बाद नगर पंचायत उप मुख्य चेयरमैन प्रतिनिधि टुन्ना साह, युवा नेता मुकेश साह, समाज सेवी प्रणव राघव ने पहुंचकर घायल बच्चों का इलाज करवाया एवं प्रशासन से दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version