ईस्ट एन वेस्ट की धरती पर राज्यपाल का आगमन आज

राज्यपाल के आगमन को लेकर आयोजनकर्ता की ओर से जिला प्रशासन की देखरेख में सभी तैयारी पूरी हो चुकी है.

By Dipankar Shriwastaw | May 14, 2025 7:05 PM

रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम के प्रसारण का करेंगे शुभारंभ सहरसा कोसी की पावन भूमि भारती मंडन, संत लक्ष्मीनाथ गोंसाई व बाबा कारू खिरहर की धरती पर लगभग चार दशक बाद किसी खास कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल का आगमन होने जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र के पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को आयोजित रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम के नियमित प्रसारण के उद्घाटन को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन होगा. राज्यपाल के आगमन व रेडियो ईस्ट एन वेस्ट एफएम के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व रेडियो ईस्ट एन वेस्ट की महानिदेशिका मनीषा रंजन ने कार्यक्रम की सभी तैयारी व कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर आयोजनकर्ता की ओर से जिला प्रशासन की देखरेख में सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. चेयरमैन ने बताया की राज्यपाल श्री खान पटना से चलकर सहरसा हवाई अड्डा पर 11 बजकर दस मिनट पर आगमन करेंगे. जहां कार्यक्रम के आयोजक व जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत करने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. हवाई अड्डा से निकलकर 11:30 बजे ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिसर में उनका आगमन होगा. जहां सर्वप्रथम काॅलेज की छात्राओं द्वारा उनका तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा. उसके बाद सीधे परिसर में स्थित मां सरस्वती के तैलचित्र पर राज्यपाल द्वारा पुष्प अर्पित किया जाएयेगा. जिसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान परिसर में स्थित रेडियो ईस्ट एन वेस्ट के शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. जिसके बाद मंच से रिमोट द्वारा रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 केंद्र का उद्घाटन करते कोसी क्षेत्र सहित विश्व भर के लोगों के लिए चौबीसों घंटे रेडियो एफएम के नियमित प्रसारण का शुभारंभ करेंगे. इस माैके पर सांसद दिनेश चंद्र यादव, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमलेंदू शेखर झा, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी डाॅ संजीव कुमार, विधायक सह पूर्व मंत्री डाॅ आलोक रंजन की उपस्थिति रहेगी. मंच से राज्यपाल के संबोधन के बाद 12:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होगा. जिसके बाद राज्यपाल सीधे वहां से हवाई अड्डा के लिए निकलकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. निदेशिका मनीषा रंजन ने बताया कि राज्यपाल के आगमन व स्वागत-सत्कार को लेकर पूरा ईस्ट एन वेस्ट परिवार उत्साहित है. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण किया गया है. जो एकदम किसी खास उत्सवी माहौल जैसा प्रतीत हो रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान रेडियो ईस्ट एन वेस्ट कार्यक्रम निदेशक मुक्तेश्वर मुकेश, विष्णु स्वरुप चौधरी, किसलय कृष्ण, जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है