किसानों को किया गया जागरूक
किसानों को किया गया जागरूक
पतरघट. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कृषि वानिकी योजना के लाभ के लिए क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया गया .एफएसबीओ पतरघट नीरज कुमार ने किसानों के बीच बताया कि कृषि वानिकी योजना से जुड़कर पौधरोपण कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कीमती लकड़ी का प्रति पौधा 10 रुपया सुरक्षित राशि उपलब्ध कराया जायेगा तथा किसानों के खेत में पौधा सुरक्षित रहने पर उन किसानों को तीन वर्ष वाद उक्त राशि को वापस कर दिया जायेगा तथा तीन वर्ष तक पौधा जीवित रहने पर सरकार द्वारा प्रति पौधा 60 रुपया अलग से दिया जायेगा .उन्होंने कहा उक्त योजनाओं के लाभ के लिए किसानों को आवेदन कर पौधा के लिए रसीद कटवाना जरूरी होगा तथा रसीद कटवाने के बाद तीन माह तक पौधा का उठाव कर सकते हैं. इस दौरान मौजूद किसान पौधरोपण के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
