प्री समर मेंटेनेंस को लेकर समाहरणालय फीडर में विद्युत आपूर्ति आज रहेगी बाधित
विद्युत आपूर्ति आज रहेगी
सहरसा . विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी समाहरणालय फीडर मेंटेनेंस के कारण मंगलवार को इससे संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते सहायक अभियंता ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर जेल परिसर, पुलिस लाइन, जिलाधिकारी आवास, इएसई आवास, प्रमंडलीय आयुक्त आवास, रामफल टोला, पशुपालन सहित अन्य संबंधित क्षेत्र में मंगलवार को आठ बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं उन्होंने बताया कि पार्ट टू के तहत आईटीआई कॉलेज, बिहार परीक्षा भवन, डीआरसीसी, कला भवन व विभिन्न विभागों के कार्यालयों व सरकारी आवासों के साथ अन्य प्रतिष्ठानों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. बारिश, आंधी तूफान, तेज हवा एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते यहां प्री समर मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकता है. जिसके संदर्भ में 11 केवी समाहरणालय फीडर में मंगलवार को आठ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विशेष छापेमारी अभियान में आठ वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र से आठ वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बिजलपुर से उमेश यादव, तुलसियाही से योगेंद्र साह, अमित साह व सुनील कुमार, खोनहा से कपलेश्वर यादव, सुनर यादव, गुंजन यादव व विमलेश्वरी यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया. पंचायत सरकार भवन का ताला तोड़कर लैपटॉप सहित अन्य सामान की चोरी सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का ताला तोड़कर चोर ने लैपटॉप सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की सूचना पंचायत के मुखिया प्रेम शंकर कुमार ने बिहरा पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मुखिया ने बताया कि तीन मई को कार्यालय बंद कर घर आया और पांच मई को ज़ब खोलने गया तो ताला टूटा हुआ था और पंचायत व ग्राम कचहरी दोनों कार्यालय से दो लैपटॉप व दो प्रिंटर, दो बड़ी कुर्सी, सभी ई रिक्सा की बैट्री, सेफ्टी किट, दो हजार एक सौ नगदी सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
