मध्य विद्यालय पस्तपार के प्रधानाचार्य को डीईओ ने किया निलंबित

निरीक्षण में प्रधानाध्यापक विद्यालय से बिना अवकाश स्वीकृत कराये,

By Dipankar Shriwastaw | May 14, 2025 7:02 PM

विद्यालय के जांच के दौरान प्रधानाध्यापक पाये गये थे अनुपस्थित सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के मध्य विद्यालय पस्तपार सह उच्च माध्यमिक विद्यालय पस्तपार के हेडमास्टर पंकज लाल दास को जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने निलंबित कर दिया है. जांच के क्रम में प्रधानाध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे. इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. लेकिन स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहने से डीईओ ने निलंबित करते निलंबन अवधि सौरबाजार बीईओ कार्यालय निर्धारित की है. डीईओ ने जारी आदेश पत्र में कहा कि 20 अप्रैल के पूर्वाह्न निरीक्षण में प्रधानाध्यापक विद्यालय से बिना अवकाश स्वीकृत कराये, बिना किसी को प्रभारी बनाये विद्यालय से अनुपस्थित थे. विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रहने एवं कक्षा संचालन वर्ग तालिका के अनुसार नहीं पाये जाने, पाठ योजना अद्यतन संधारित नहीं रहने एवं कई शिक्षक व शिक्षिकाओं को वर्ग कक्ष से बाहर पाये जाने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में नामांकित छात्र व छात्राओं की उपस्थिति कम रहने एवं विद्यालय संचालन अव्यवस्थित रहना विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं पर नियंत्रण नहीं रहना प्रधानाध्यापक के दायित्वों में अक्षम रहने का द्योतक है. जिसको लेकर समर्पित स्पष्टीकरण असंतोषजनक एवं अस्वीकार्य कर दिया गया एवं बिहार सरकारी सेवक नियमावली के संगत प्रावधानों के तहत निलंबित करते प्रतिवेदित आरोपों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने का संकल्प लिया गया. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सौरबाजार निर्धारित किया गया. विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए संचालन पदाधिकारी के रूप में शालिनी जागृति, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी कुमार देवराज आनन्द, आपूर्ति निरीक्षक सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पतरघट को नियुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है