रैयती जमीन में संवेदक द्वारा जबरन पुल निर्माण किये जाने से आक्रोश

रैयती जमीन में संवेदक द्वारा जबरन पुल निर्माण किये जाने से आक्रोश

By Dipankar Shriwastaw | May 15, 2025 6:11 PM

महिषी. क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के बिजवार मौजा में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के अधीन व नाबार्ड योजना से स्वीकृत उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य रैयती जमीन में किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर है. मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में विभाग द्वारा बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा मेन पथ से महिषी सीमा के सब कोसी केनाल पर 60.91 मीटर लंबा पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी. चार करोड़ 82 लाख तेरह हजार पांच सौ तेरानवे रुपयों की लागत से तीन स्पेन के पुल में दोनों ओर दो सौ मीटर एप्रोच का भी निर्माण कराया जाना है. संविदा के माध्यम से जीवन लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड केशरी नगर पटना के संवेदक को कार्य का जिम्मा मिला था. विभागीय एकरारनामा के मुताबिक 7 दिसंबर 2023 को कार्य प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित थी व 6 दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश था. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा सरकारी जमीन को छोड़ बिना सीमांकन कराए अपनी सुविधा के मुताबिक निजी रैयती जमीन में पुल का निर्माण कराया जा रहा है. विरोध करने पर जमीन मालिकों को मुकदमा में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक संवेदक के द्वारा बघवा निवासी स्व मदन मोहन राय के पुत्र राजेश राय के खाता नंबर 249 के खेसरा नंबर 2909 व बिजवार निवासी सेवानिवृत्त सैनिक स्व महिधर राय के पुत्र पंकज कुमार राय के खाता नंबर 434 के खेसरा नंबर 2908 में पुल का पिलर बना दिया गया. पंकज राय दिल्ली में सेवारत हैं व बिना किसी सूचना के इनकी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पंकज ने गांव आकर सरकारी अमीन से जमीन की मापी करवायी व मापी में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई है. पंकज ने बताया कि निर्माण पर रोक लगाने को लेकर वे न्यायालय के शरण में जायेंगे. र्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है