झपटमार ने बाइक पर पीछे बैठी महिला की कान की बाली छीनी

झपटमार ने बाइक पर पीछे बैठी महिला की कान की बाली छीनी

By Dipankar Shriwastaw | May 4, 2025 7:14 PM

सौरबाजार . झपटमार ने बाइक पर अपने परिजनों के साथ पीछे बैठकर जा रही एक महिला के कान की बाली झपट ली है. घटना बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर जीवछपुर गांव के पास रविवार दोपहर की है. पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार को अपने भगिना के साथ सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र स्थित विराटपुर गांव अपने एक रिश्तेदार के यहां से आ रही थी. सौरबाजार थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव के सामने पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक सटाते हुए कान से बाली खिंचते हुए भागते रहा. कुछ दूर मेरे भागिना द्वारा उनका पीछा भी किया गया. लेकिन आगे आकर वह एक गली में घुस गया. पीड़ित महिला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित परिहारपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सुमन की पत्नी मधु देवी ने बताया कि बाली लगभग 40 हजार रुपए का था. पीड़ित महिला द्वारा सौरबाजार पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. मालूम हो कि सौरबाजार से बैजनाथपुर के बीच बाली झपटमार पूरी तरह सक्रिय रहते हैं. एक सप्ताह पहले भी दो महिला की बाली उचक्के द्वारा झपट ली गयी थी. लेकिन अबतक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में अब लोगों को राह चलना भी मुश्किल हो रहा है. स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे झपटमार गिरोह को चिन्हित कर उनपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है