अवैध संबंध के शक में सनकी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
अवैध संबंध के शक में सनकी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में पारिवारिक विवाद ने सनकी पति ने पत्नी की जान ले ली. देर रात हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में अवैध संबंध के शक में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका 35 वर्षीय अमला देवी थीं, जो छह बच्चों की मां थी. हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति बिरंची चौधरी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पुत्र कारी कुमार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त बलेठा (लाठी) को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चों के सामने घटी घटना, बयान में छलका दर्द घटना के सूचक और मृतका के बड़े पुत्र कारी कुमार ने बताया कि देर रात पिता दरवाजे पर मां से गाली-गलौज कर रहे थे और मारपीट कर रहे थे. मैं अपनी बहन के साथ दौड़कर पहुंचा और किसी तरह मां को लेकर आंगन ले आया. वहीं मृतका की पुत्री 16 वर्षीय नीतू कुमारी ने बताया कि मैं मां के साथ घर में सो रही थी. देर रात पिता आये, मां को जबरन उठाकर दरवाजे पर ले गये और बलेठा से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मां की लाश मेरे पास लाकर बोले, लो देखो तुम्हारी मां को. जब मैंने मां को उठाया तो वह मर चुकी थी. ग्रामीणों ने खोला घरेलू विवाद का राज स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. आरोपी पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. हाल ही में अमला देवी ने एक स्वयं सहायता समूह से ग्रुप लोन लिया था. पति बिरंची चौधरी उससे पैसे की मांग करता था, लेकिन अमला देवी पैसे देने से इंकार कर देती थी और किसी और को देने की बात कहकर बहाना बनाती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गये और यह घटना घट गयी. गांव में पसरा मातम इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. छह मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है. ग्रामीणों की मानें तो अगर समय रहते बीच-बचाव हो पाता तो शायद अमला देवी की जान बचाई जा सकती थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
