जनहित का ईंजन कोपरिया में हुआ फेल

सिमरी : शनिवार रात पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर ट्रेन के इंजन के फेल हो जाने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी मुताबिक 13205 सहरसा-दानापुर जनहित एक्सप्रेस शनिवार रात अपने नियत समय 11 बजकर 35 मिनट पर सहरसा से दानापुर के लिए रवाना हुई. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 25, 2016 6:17 AM

सिमरी : शनिवार रात पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर ट्रेन के इंजन के फेल हो जाने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी मुताबिक 13205 सहरसा-दानापुर जनहित एक्सप्रेस शनिवार रात अपने नियत समय 11 बजकर 35 मिनट पर सहरसा से दानापुर के लिए रवाना हुई. रात करीब 12 बज कर तीन मिनट पर जनहित कोपरिया स्टेशन को थ्रू पास कर ही रही थी

कि ट्रेन के इंजन मे अचानक आई खराबी से ट्रेन रुक गयी. इस कारण देर तक जनहित एक्सप्रेस कोपरिया स्टेशन पर ही खड़ी रही. बाद में लाईट इंजन लगाकर रात करीब एक बज कर 52 मिनट पर ट्रेन मानसी को रवाना हुई और लगभग दो बज कर 28 मिनट पर मानसी पहुंची. वहीं यह ट्रेन रविवार सुबह छह बजकर पन्द्रह मिनट के बजाय सात बजकर 45 मिनट पर एक घंटा तीस मिनट की देरी से दानापुर पहुंची.

वही ट्रेन मे यात्रा कर रहे यात्री मुकेश सिंह, राजू यादव, आकाश कुमार, दिनेश गुप्ता, सुरेश पासवान, लकी कुमार, विकास आदि ने कोपड़िया में बताया कि डीआरएम खुद रेलखंड मे मौजूद हैं फिर भी ट्रेन के इंजन को चेंज होने मे इतनी देर समझ नहीं आता है.

29 वैगन बोल्डर गिराया 20 वैगन पहुंचा धमारा

Next Article

Exit mobile version