शराबबंदी का हो सख्ती से पालन, अपराधियों के विरुद्ध चलेगी जोरदार मुहिम: डीजीपी

सहरसा : सदर थाना के निरीक्षण के बाद पुलिस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण व बेहतर विधि व्यवस्था के लिए विचार विमर्श कर कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 7:29 AM

सहरसा : सदर थाना के निरीक्षण के बाद पुलिस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण व बेहतर विधि व्यवस्था के लिए विचार विमर्श कर कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण व बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर वह सहरसा आये थे.

जल्द ही अपराधियों के खिलाफ जोरदार मुहिम चलेगी. जानकारी के अनुसार डीजीपी ने कहा कि जिला छोटा है बावजूद अपराधी घटना को अंजाम दे देता है. इस पर नियंत्रण करना होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरोजा निवासी शहीद दारोगा आशीष कुमार सिंह के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
थाना में सभी के साथ समान व्यवहार करने का निर्देश: डीजीपी के निर्देश पर मीडिया को जानकारी देने आये डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शराबबंदी व जुआ को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है. पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सहरसा जिले से कोई ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी. वही सभी थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण करने को कहा गया है.
थाना आने वाले सभी लोगों से समान व्यवहार रखने, पीड़ितों को न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक में डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी राकेश कुमार, एएसपी बलिराम चौधरी, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सिमरी एसडीपीओ मृदुला कुमारी, पुनि राजेश्वर सिंह, पुनि रवींद्र यादव, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, सदर पुलिस अंचल निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल सिंह, सिमरी पुलिस अंचल निरीक्षक कृष्णा कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, नवहट्टा थानाध्यक्ष सुमन कुमार, महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन, सलखुआ थानाध्यक्ष मो रहमान अंसारी, पतरघट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जलई ओपी प्रभारी अरविंद मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version