मछली मारने के दौरान करंट से मौत, मुआवजे की मांग

महिषी : क्षेत्र के घोंघेपुर पंचायत के घोंघेपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध गर्भू सादा की करंट लगने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, गर्भू मछली का शिकार कर परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार को नाव से मछली मारने के क्रम में पड़ोसी गांव पचभिंडा आया. नदी के ऊपर झूलते लटकते बिजली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 4:41 AM

महिषी : क्षेत्र के घोंघेपुर पंचायत के घोंघेपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध गर्भू सादा की करंट लगने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, गर्भू मछली का शिकार कर परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार को नाव से मछली मारने के क्रम में पड़ोसी गांव पचभिंडा आया. नदी के ऊपर झूलते लटकते बिजली तार में पतवार लगने से करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाल थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी को मामले से अवगत कराया. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भिजवाया. मुखिया घूरन पासवान, सरपंच बिंदेश्वरी पासवान ने असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करते जिलाधिकारी व अंचल प्रशासन से परिजनों को तत्काल मुआवजा दिये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version