पहली बार सहरसा से इलेक्ट्रिक इंजन लगा ट्रेन को िकया रवाना

सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड में रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने व इलेक्ट्रिक इंजन के सफल ट्रायल के बाद इस रेलखंड में बुधवार से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया. सहरसा से प्रत्येक दिन अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 15209 जनसेवा एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगा इसकी शुरुआत की गयी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2018 6:24 AM

सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड में रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने व इलेक्ट्रिक इंजन के सफल ट्रायल के बाद इस रेलखंड में बुधवार से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया. सहरसा से प्रत्येक दिन अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 15209 जनसेवा एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगा इसकी शुरुआत की गयी. बुधवार की सुबह अपने निर्धारित समय पर जनसेवा एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के साथ प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर लगी. इसके साथ ही सोनपुर रेल मंडल के इलेक्ट्रिक इंजन चालक अरुण कुमार सिंह, सहायक लोको पायलट धीरेन्द्र कुमार व सहरसा से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन को ले जा रहे चालक को स्थानीय डीजल लॉबी के

पहली बार सहरसा…
मुख्य क्रू नियंत्रक अशोक कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक एचसी मिश्रा ने फूलों की माला पहनायी व मिठाई खिला कर इलेक्ट्रिक इंजन लगे जनसेवा एक्सप्रेस के परिचालन की शुरुआत करायी. ट्रेन परिचालन के पूर्व उक्त ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन को शंटिंग कर प्लेटफार्म पर प्लेसमेंट की जिम्मेवारी स्थानीय लोको पायलट कुशाग्र कुमार को दी गयी थी. वहीं मंगलवार को आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा के लिए चली इलेक्ट्रिक इंजन के साथ गाड़ी संख्या 15280 पुरबिया एक्सप्रेस को छपरा-सहरसा तक लोको पायलट राजीव कुमार चौधरी व सहायक लोको पायलट अबु सालेह लाये. ट्रेन पर लोको इंस्पेक्टर के रूप में रंजीत कुमार इंजन पर सवार होकर सहरसा तक पहुंचे.
तीन प्रमुख ट्रेन चलेगी अब इलेक्ट्रिक इंजन से
बुधवार को जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन के शुरू होते ही अब गरीब रथ पूरबिया व जनसेवा एक्सप्रेस का डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन होगा. बताया गया कि उक्त तीनों लंबी दूरी की ट्रेन में लगे इलेक्ट्रिक इंजन को सहरसा के ही प्रशिक्षित चालक व सहायक चालक सहरसा से छपरा तक ले जायेंगे और लायेंगे. गुरुवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस को स्थानीय चालक अशोक कुमार एच, सहायक चालक अरविंद कुमार शर्मा, ट्रेन संख्या 15279 सहरसा-आदर्श पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन को चालक राजीव कुमार, सहायक चालक अबु सालेह यहां से लेकर जायेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार सहरसा डीजल लॉबी के चालक राजीव कुमार चौधरी दिसंबर 2016 में 78 दिनों का इलेक्ट्रिक इंजन परिचालन का मुगलसराय से प्रशिक्षण लेकर आने के बाद पहली बार बुधवार को छपरा से पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन की इलेक्ट्रिक इंजन के साथ सहरसा आये थे. जो गुरुवार को पुनः पुरबिया एक्सप्रेस को लेकर छपरा तक गये. चालक कुशाग्र कुमार भी अप्रैल में 48 दिनों का इलेक्ट्रिक इंजन परिचालन का प्रशिक्षण लेकर मुगलसराय से लौटने के बाद स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन के शंटिंग की जिम्मेदारी को देखना शुरू कर दिया है.
चालक को माला पहनाकर जनसेवा एक्सप्रेस में लगे इलेक्ट्रिक इंजन को किया रवाना
अब इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन से ही चलेगी गरीब रथ, पूरबिया व जनसेवा एक्सप्रेस

Next Article

Exit mobile version