खतरनाक बन गया है कचहरी रेलवे ढाला

उदासीनता. रेलवे को नहीं है जनता की परेशानी का ख्याल, नहीं हो रही पहल सहरसा : रेलवे की लापरवाही के कारण इन दिनों कचहरी रेलवे गुमटी ढाला हर रोज दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. रेलवे ढाला दोनों साइड पटरी किनारे बन चुके गड्ढे की वजह हर वक्त दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 4:49 AM

उदासीनता. रेलवे को नहीं है जनता की परेशानी का ख्याल, नहीं हो रही पहल

सहरसा : रेलवे की लापरवाही के कारण इन दिनों कचहरी रेलवे गुमटी ढाला हर रोज दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. रेलवे ढाला दोनों साइड पटरी किनारे बन चुके गड्ढे की वजह हर वक्त दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. मालूम हो कि पिछले एक साल से सहरसा से गढ़बरूआरी तक बड़ी रेल लाइन के आमान परिवर्तन का काम अभी तक जारी है. रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा बड़ी रेल लाइन की पटरी को बिछाये करीब पांच महीना से अधिक बीत चुका है. रेलवे ने जिस सड़क से गुजरने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी बिछाने का काम कई महीने पहले पूरा कर चुकी है. उस क्रासिंग की क्षतिग्रसत सड़क को दुरूस्त करने का काम अबतक पूरा नहीं किया जा सका है.
जिसके कारण कचहरी ढ़ाला, शिवपुरी ढ़ाला पर पटरी के दोनों साइड बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है. कचहरी रेलवे ढ़ाला व शिवपुरी रेलवे ढ़ाला से होकर दिन भर हजारों की संख्या में रिक्सा से लेकर छोटी मोटे वाहन की आवाजाही होती है. लेकिन पटरी को पार करना किसी खतरे को मोल लेने जैसा कदम ही कहा जा सकता है. खासकर रिक्सा व छोटे वाहन के पलटने की आशंका बनी रहती है. रेलवे की लापरवाही को देख लोगों में भी गुस्सा पनपने लगा है. लोगों का कहना था कि रेलवे को अपने काम के साथ आम लोगों की दिक्कत को भी देखनी चाहिए थी. पटरी किनारे बने चुके गड्ढे के साथ-साथ ढ़ाला के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर बनी सड़क की अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version