Bihar: आरा की जेल में जमीन के अंदर छिपाकर रखे 35 मोबाइल फोन बरामद, जेलर समेत तीन कर्मी सस्पेंड

Bihar News: मंडल कारा आरा में फिर एकबार तलाशी ली गयी. इस दौरान 35 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. कैदियों ने जमीन के अंदर मोबाइल फोन को छिपाकर रखा था. इससे पहले भी तलाशी के दौरान आधा दर्जन से अधिक फोन बरामद किये गये थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2022 12:32 PM

Bihar News: भोजपुर जिला के मंडल कारा, आरा में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. डीएम के आदेश पर चल रहे तलाशी अभियान ने कैदियों और जेल प्रशासन के कर्मियों के पसीने छुड़ा दिये हैं. एकबार फिर से जेल में तालाशी के दौरान करीब तीन दर्जन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. इस मामले में बड़ी कार्रवाई भी की गयी है और जेलर समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दर्जन भर से अधिक कैदियों को दूसरे जेल में भेजने की भी तैयारी की जाने लगी है.

35 मोबाइल फोन की बरामदगी

आरा के मंडल कारा में चोरी छिपे मोबाइल का इस्तेमाल धड़ल्ले से कैदी कर रहे हैं. इसका खुलासा जेल में लगातार चल रहे तालाशी अभियान के दौरान हुआ है. कुछ दिनों पहले की कार्रवाई में कैदियों के पास से 8 मोबाइल फोन, चार्जर और अन्य आपत्तिजनक सामना बरामद किये गये थे. वहीं एकबार फिर से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन अंदर से बरामद किये गये. तलाशी के दौरान फिर से 35 मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है.

जेलर सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड

आरा मंडल कारा में लगातार मिल रहे मोबाइल फोन वगैरह मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. जेलर सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं 14 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी भी चल रही है. जेल अधीक्षक संदीप कुमार द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है. जानकारी के अनुसार डीएम राजकुमार के आदेश पर 29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें लगातार मोबाइल फोन व सिम कार्ड वगैरह बरामद किये गये हैं.

Also Read: असम में ईंट-भट्ठा में विस्फोट, चिमनी गिरने से बिहार के दो मजदूर पिता-पुत्र की मौत, चार अन्य जख्मी
मिट्टी के नीचे मोबाइल फोन को छिपाकर रखा

जेल में छापेमारी के दौरान तलाशी ले रहे कर्मी भी तब हैरान रह गये जब उन्होंने पाया कि कैदियों ने मिट्टी के नीचे मोबाइल फोन को छिपाकर रखा है. इसे ठिकाना बनाकर वो आसानी से बाहर बातचीत करते थे. मिट्टी में छुपा कर रखे गये 35 मोबाइल बरामद किये गये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version