महिला रोजगार के लिए आगे आयें, स्टेट बैंक मदद को तैयार : महाप्रबंधक

प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलेरी में मेगा क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन

By ARUN KUMAR | January 16, 2026 5:48 PM

पूर्णिया के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलेरी में मेगा क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन 666 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ का कराया गया ऋण उपलब्ध पूर्णिया. शुक्रवार को पूर्णिया के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलेरी में भारतीय स्टेट बैंक तथा जीविका के संयुक्त तत्वावधान में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, उत्तर बिहार नेटवर्क महाप्रबंधक आर नटराजन तथा जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक मो. बहाउद्दीन उप महा प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक निताय कुमार झा तथा जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मेगा क्रेडिट कैंप में पूर्णिया जिले के 666 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ रुपये का भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया. इसी कार्यक्रम में इस अंचल में शामिल 9 से अधिक जिलों की जीविका स्वयं सहायता समूहों के लिए कुल 60 करोड़ रुपये का ऋण डेमो चेक के माध्यम से दीदियों को दिया गया. इस अवसर पर दीदियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को 10 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है जिससे दीदियों ने अपना छोटा – मोटा रोजगार शुरू किया है. जिन दीदियों को अपने रोजगार में आगे बढ़ने के लिए और आधिक आर्थिक सहायता की जरूरत है तो दीदी अपना आधार और पैन कार्ड के साथ भारतीय स्टेट बैंक के नजदीकी शाखा जाकर अपना व्यक्तिगत ऋण ले सकती हैं जिसकी सीमा 1 लाख से 4 लाख रुपये तक की होगी. इसका लाभ दीदियां भारतीय स्टेट बैंक के स्वयं सिद्धा योजना के तहत ले सकती हैं. दीदियों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा की एसबीआइ को हम “सबको बढाने का इरादा” कहा जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. हम भारतीय स्टेट बैंक से यह अपील करते हैं कि अब हमारी दीदियों को व्यक्तिगत फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायें जो वर्तमान में नगण्य है. महाप्रबंधक ने वादा करते हुए कहा कि जीविका की 100 दीदियों को एक सप्ताह के अन्दर यह सुविधा बैंक प्रदान करने जा रही है. कार्यक्रम में जिले भर से 400 से अधिक जीविका दीदियां मौजूद थी. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक एसबीआइ क्रेडिट, समेत भारतीय स्टेट बैंक के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है