मोबाइल पर बात करने से पति ने रोका, तो महिला ने खाया जहर

केनगर थानाक्षेत्र की गढ़िया बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 कजरा मुशहरी गांव में पति ने मोबाइल पर बात करने से रोका तो महिला ने जहर खा लिया.

By Abhishek Bhaskar | October 13, 2025 6:31 PM

केनगर. केनगर थानाक्षेत्र की गढ़िया बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 कजरा मुशहरी गांव में पति ने मोबाइल पर बात करने से रोका तो महिला ने जहर खा लिया. ग्रामवासी मो ताहिर ने बताया कि करीब तीन महीना पूर्व 22 वर्षीय पुत्र मो मनिरुल की शादी किशनगंज थानाक्षेत्र के बेलवागोलिया निवासी अब्दुल हक की 19 वर्षीय पुत्री किताबुन खातून से हुई थी. बीते 10 अक्तूबर को पुतोहू रोजाना की तरह मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रही थी. पति ने देखा तो उसने मोबाइल ले लिया और बाहर शौचालय चला गया. इसी बीच मोबाइल लेने से आक्रोशित पत्नी ने घर में रखा कीटनाशक दवा पी ली. जिससे उसको काला उल्टी होने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर गये जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उसका इलाज अभी प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है