पांच लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज व शराबी धराया
बैसा
बैसा. अनगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में एक शराबी व्यक्ति को हंगामा करते हुए पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रात लगभग 7:30 बजे हड़ियाखाल मोड़ के पास पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी. तभी एक दोपहिया वाहन पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे. पुलिस बल ने पीछा कर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में उनकी पहचान नागेसर शर्मा 40 वर्ष निवासी खाड़ी महीनगांव, थाना अमौर, जिला पूर्णिया एवं कमल कुमार शर्मा 30 वर्ष निवासी कमरा, थाना बलिरामपुर, जिला कटिहार के रूप में हुई. वाहन की तलाशी लेने पर बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम के लेगगार्ड में काले रंग की पन्नी में 8 पैकेट देसी चुलाई शराब कुल मात्रा लगभग पांच लीटर बरामद हुई. धुसमल स्थित महतो टोली में शराब के नशे में हंगामा करते गल्ली महतो 30 वर्ष निवासी धुसमल वार्ड-10, थाना अनगढ़ को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
