स्वामी विवेकानंद की मनायी गयी जयंती

उच्च विद्यालय कसबा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉ. कृष्णानंद ठाकुर के निवास स्थान ततमाटोली छठपोखर पूर्णिया में स्वामी विवेकानंद स्वामी की जयंती मनायी गयी.

By AKHILESH CHANDRA | January 13, 2026 7:18 PM

पूर्णिया. उच्च विद्यालय कसबा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉ. कृष्णानंद ठाकुर के निवास स्थान ततमाटोली छठपोखर पूर्णिया में स्वामी विवेकानंद स्वामी की जयंती मनायी गयी. जयंती कार्यक्रम का निर्देशन सह अध्यक्षता डॉ कृष्णानन्द ठाकुर ने की. इस अवसर पर परिवार, पड़ोस के बच्चे भाग लिये. इस मौके पर विवेकानन्द के प्रेरणापूर्ण संदेश उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक मंजिल न मिल जाय को पढ़ा गया. . इस अवसर पर नीलम देवी, लाडो कुमारी, डॉ. किशोर आनंद, अंशुका कुमारी, वीर कुमार, खुशी कुमारी, निशा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है