सर्पदंश व अगलगी से बचाव के लिए छात्रों को किया जागरूक

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | January 16, 2026 5:53 PM

बनमनखी/ जानकीनगर. सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पूर्णिया के बैनर तले प्रधानाध्यापक विवेकानंद विवेक की अध्यक्षता में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया. इसमें छात्र छात्राओं को माकड्रिल कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी गई.राज्य आपदा मोचन बल के अमन कुमार ,शिवम कुमार आदि ने छात्रों एवं शिक्षकों को भूकंप एवं इससे बचाव के अलावे सर्पदंश बचाव की विस्तृत जानकारी दी . जागरूक किया कि प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं से हमें कैसे बचना है. भारत के पांच अत्यधिक जहरीले एवं विषहीन सर्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी . सर्पदंश के निशान से सर्प की पहचान,विषैले सर्प के काटने के लक्षण,सर्पदंश प्रबन्धन सहित ऐसी हालात में क्या नहीं करना चाहिए कि विस्तृत जानकारी दी. आपदाओं के संदर्भ में भूकंप पर उपस्थित छात्र छात्राओं से माकड्रिल करवाया गया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग, बनमनखी के कर्मियों ने आग से बचाव की जानकारी दी . इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद विवेक ने कहा कि यह प्रतिवर्ष बाढ़, भूकंप, सुखाड़,आंधी तूफान, वज्रपात,अगलगी जैसी आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है.इस अवसर पर सादिक अहसन, कुमोद रंजन, सूर्य नारायण चौधरी, रवि शंकर भगत, अब्दुल गणी, खुशबू रस्तोगी, पूजा कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है