पूर्णिया कॉलेज के छात्र पुष्पम का सीआईएसएफ में चयन

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | January 16, 2026 6:01 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के छात्र पुष्पम कुमार का सीआईएसएफ में चयन हुआ है. उसके मूल निवास राजेश्वरी प्रखंड छातापुर सुपौल में पिता नरेश मिश्रा और माता पूनम देवी समेत पूरा परिवार खुशियों में डूबा है. पुष्पम ने सत्र 2022 – 25 में स्नातक हिंदी प्रतिष्ठा से प्राप्त की है.पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह, हिंदी विभाग से डॉ. अंकिता विश्वकर्मा, डॉ. सीता कुमारी, प्रो. ज्ञानदीप गौतम ने छात्र पुष्पम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पूर्णिया कॉलेज में सभी शिक्षकों ने छात्र की सफलता पर खुशी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है