जनता दरबार में भूमि विवाद के सात मामलों का हुआ निष्पादन

जनता दरबार

By ARUN KUMAR | March 29, 2025 6:07 PM

बैसा(पूर्णिया). प्रखंड क्षेत्र में भूमि विवाद के मामले के समाधान को लेकर रौटा थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. रौटा थाना में आयोजित होने वाले इस जनता दरबार में प्रभारी थानाध्यक्ष – कुमार गौतम, अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, सीआई महबुब आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे. प्रभारी थाना अध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि 7 मामलों की सुनवाई करते हुए सातों मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे. सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए. इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है. उन्होंने कहा कि साधारण भूमि विवादों को निपटारा आसानी से संभव है. इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है. प्रशासन की कोशिश है कि छोटे-मोटे भूमि विवादों का निपटारा कर दिया जाए ताकि यह लड़ाई झगड़े की भविष्य में वजह नहीं बन सके. ऐसे विवादों के निबटारे के लिए लोगों को थाने में आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है