विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल व साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां जरूरी
पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित वार्षिक खेल व साहित्यिक सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग 3.0” का मंगलवार को सफल समापन हुआ.
पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उमंग 3.0 के समापन पर पुरस्कार वितरण पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित वार्षिक खेल व साहित्यिक सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग 3.0” का मंगलवार को सफल समापन हुआ. समापन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि खेल व साहित्यिक–सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सहनशीलता और टीम भावना का विकास होता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन सरकार की फिट इंडिया सहित युवा स्वास्थ्य व खेल प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों के अनुरूप हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक बनाना है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों को डिवीजन स्तर व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निरंतर अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज में खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से क्रिकेट नेट तथा कबड्डी मैट उपलब्ध कराने की घोषणा की. समापन समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया. इसके पश्चात साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिताओं तथा टीम स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. उल्लेखनीय है कि यह संपूर्ण खेल व साहित्यिक–सांस्कृतिक महोत्सव विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
