माप-तौल उपकरणों का भौतिक सत्यापन, एक लाख जुर्माना
एक लाख जुर्माना
केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के चम्पानगर बाजार में गुरुवार की शाम माप तौल विभाग के निरीक्षक सुबोध कुमार पूर्वे के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने अभियान चलाकर दुकानों में माप तौल उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया. जांच के क्रम में 30-40 व्यापारियों से सरकारी राजस्व के रूप में 1 लाख रुपये की वसूली भी की गई. जबकि कुछ व्यवसायियों के यहां मौके पर टेक्नेशियन सुनील कुमार ने गड़बड़ उपकरणों का रिपेयर भी किया. माप तौल निरीक्षक सुबोध कुमार पूर्वे ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सही वजन के साथ सामान उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि करीब 30-40 व्यवसायियों से हर्जाना के तौर पर 1 लाख रुपये सरकारी राजस्व वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
