बारिश से अभी राहत के आसार नहीं, अभी और बरसेंगे बदरा…
अभी और बरसेंगे बदरा...
पूर्णिया. बारिश से अभी राहत के आसार नहीं. आगामी 8 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. रविवार के लिए आंधी और भारी बारिश के अलर्ट के बीच पूरे दिन रुक-रुक कर महज बूंदाबांदी हुई जबकि आसमान में बादलों का घना बसेरा बना रहा. वैसे, इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों में जलजमाव की नौबत आ गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज देर शाम तक बादल जमकर बरस सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट अभी भी जारी है. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 29.6 एवं न्यूनतम तापमान 23.9 रिकार्ड किया गया है. शहर में पिछले 24 घंटे के अंदर 72 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो एक या दो स्थानों पर गरज के बारिश और तेज हवा चलने को लेकर पूर्वानुमान है. दूसरी ओर भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. स दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने का पूर्वानुमान बताया गया है. नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. प्रशासन ने कहा है कि किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण नहीं लें. खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
