नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जुटा नगर निगम

शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर मानसून को लेकर नालियों की सफाई का काम चल रहा है जिसमें दिक्कतें आ रही हैं. कई जगहों पर नाला पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:00 PM

पूर्णिया. शहर में नाला सफाई में बाधा बन रहे अतिक्रमण को अब हटाया जायेगा. इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर मानसून को लेकर नालियों की सफाई का काम चल रहा है जिसमें दिक्कतें आ रही हैं. कई जगहों पर नाला पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. नाले पर कहीं बाउंड्री बना है तो कहीं दुकान चल रही है. इतना ही नहीं कई जगहों के नाले को अपने घर के अंदर रख रखा है. नालों की सफाई में लगातार आ रही ही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

नाला के ऊपर पक्का स्लैब डाला :

आलम यह है कई लोगों ने नालों के ऊपर पक्के स्लेब डाल लिए हैं इससे इन स्थानों पर सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में दिक्कत होती है. इससे इन स्थानों पर सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर पाते है. ठीक से सफाई नहीं होने के कारण नाला से पानी नहीं निकल पाता. नतीजतन बरसात के दिनों में इन स्थानों पर रहने वाले लोगों के अलावा आवाजाही कर रहे राहगीरों को भी जलजमाव से काफी दिक्कतें होती हैं. सफाई करने वाले कर्मचारी जब इन लोगों से स्लेब की वजह से होने वाली परेशानी के बारे में बताते हैं तो वे कहते हैं कि दूसरे लोगों ने भी तो नालों पर अतिक्रमण कर रखा है. पहले उनके स्लेब हटाओ. शहर के हाउसिंग कॉलोनी, मधुबनी क्षेत्र के मोहल्ले, थाना चौक, खुश्कीबाग, जनता चौक, भट्ठा बाज़ार, गुलाबबाग क्षेत्र, लाइन बाज़ार शिव मंदिर रोड, माधोपाड़ा सहित अनेकों मोहल्ले में नाले पर अतिक्रमण है.

इन नालों पर बड़ी संख्या में है अतिक्रमण :

ज्ञात हो कि शहर में चार प्रमुख बड़े नाले हैं. इसमें लालगंज नाला, नरकटिया, भगेलू साह और मानुषमारा नाला शामिल है. इन नालों पर भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण है. जिस नाले की चौड़ाई आज से दस पहले दस फिट से अधिक था लेकिन वर्तमान समय में वही नाले की चौड़ाई सिकुड़ कर चार फिट चौड़ाई के अंदर आ गया है. नाले को दोनों ही तरफ से अतिक्रमण किया हुआ. इससे साफई कर्मी द्वारा ठीक तरह से सफाई नहीं हो पाता है. नाले की अच्छी तरह से सफाई नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या होती है. नाला ओवर फ्लो हो कर सड़क व घरों तक गंदा पानी फैल जाता है. सड़क पर जलजमाव होने के वजह से एक साथ कई समस्याएं बरसात के समय होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version