बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का कमाल देख खिलाड़ियों में जगी आस

आइपीएल में

By ARUN KUMAR | April 29, 2025 5:43 PM

पूर्णिया. महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाकर आइपीएल में कमाल कर दिया. इसके इस कारनामे से खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने खुशी जाहिर की है. बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि सूयर्वंशी ने आइपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया. काफी खुशी होती है कि महज 14 साल के खिलाड़ी विश्व स्तर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 11 छक्के व 7 चौके की मदद से बेहतरीन 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हमारे यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक हिम्मत वाले प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं. केवल उन खिलाड़ियों को सही मौका मिलना चाहिए. झा ने वैभव सूर्यवंशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट का सूखा धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. खिलाड़ियों में भी खेलने की लालसा बढ रही है. पूर्व क्रिकेटर व क्रिकेट प्रशिक्षक शशांक शेखर सिंह गुड्डू ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि वैभव सूर्यवंशी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वह दिन दूर नहीं जब वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत जल्द हिस्सा बनेंगे. खिलाड़ियों के अभिभावक मो. आफताब आलम, रंजीत कुमार, मो महफूज आलम, भाजपा वरिष्ठ नेता तापस रुद्रा, पवन कुमार आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है